चलती का नाम गाड़ी...ये एक कहावत भी है और एक मशहूर हिंदी फिल्म भी, लेकिन अब एक ऐसी कार आ रही है, जो जमीन पर ना सिर्फ चलती है बल्कि जब चाहें तब आप उसे आसमान में उड़ा भी सकते हैं. टेराफुगिया कंपनी ने एक ऐसी कार बनायी है, जो जमीन पर चलेगी और चंद सेकेंड में आसमान में उड़ने भी लगेंगे. लिहाजा ये कहने का वक्त आ गया है कि अब तो उड़ती का नाम गाड़ी है.