अपने वादे के मुताबिक इंडिया अंगेस्ट करप्शन के अरविंद केजरीवाल ने सलमान खुर्शीद के संसदीय क्षेत्र फर्रुखाबाद में उन्हें खुली चुनौती दी. खुर्शीद समर्थकों के विरोध के बीच वो अपनी छाप छोड़ने में कामयाब हो गए. इलाका खुर्शीद का है, लेकिन केजरीवाल के राडार पर पीएम से लेकर सोनिया तक थे.