एक जवान लड़की की मौत, जो कत्ल और खुदकुशी के रहस्यों में लिपटी थी. उस पर फैसला आया, जिसमें अदालत ने बेटी के साथ बर्बरता के लिए मां को दोषी ठहराया. वो मां भी कोई ऐरी-गैरी नहीं, बल्कि पंजाब की राजनीतिक गलियारों की चर्चित शख्सियत और सूबे की असरदार कैबिनेट मंत्री बीबी जागीर कौर.