जब श्रीलंका को हरा दिया तो टीम इंडिया के लिए बांग्लादेश कोई बड़ी चुनौती नहीं होगी. लेकिन पूरी शान के साथ एशिया कप जीतने के लिए धोनी को बांग्लादेश पर महाविजय हासिल करना होगा. और ये मकसद तब आसान हो जाएगा, जब सचिन का बनेगा शानदार शतक, इसीलिए पूरा देश कह रहा है कि रनवीरों- ढाका में करो डबल धमाका.