हिसार में अन्ना और कांग्रेस का युद्ध पूरे परवान पर है. कांग्रेस ने तीन मुख्यमंत्रियों को मोर्चे पर उतारा, अन्ना की तरफ से किरण बेदी ने मोर्चा संभाला. आरोपों के तीर से हिसार का माहौल गर्म है पूर मामले से कांग्रेस बुरी तरह जली भुनी है. खासकर दिग्विजय सिंह जमकर टीम अन्ना पर हमला बोल रहे हैं. देखते हैं किस तरह हिसार में प्रचार में जुटी है टीम अन्ना.