किलों का इतिहास कहीं वैभव की कहानी सुनाता है, तो कहीं बड़े-बड़े शासकों के दुर्दिन और बदहाली की दास्तां. वैसे शेरगढ़ का क़िला मुगल शासकों से लोहा लेने वाले शेरशाह सूरी के अच्छे और बुरे दिनों का गवाह है. इस किले में सैकड़ों सुरंग हैं, जहां हजारों का कत्ल हुआ है, जिसमें शेरशाह का खजाना है और चार सौ सालों के इतिहास का धरोहर...