चाहे ओसामा बिन लादेन हो या दाऊद इब्राहिम अपने देश में इन दोनों की मौजूदगी को पाकिस्तान हमेशा से नकारता रहा लेकिन ये भी सही है कि दोनो का मजबूत ठिकाना पाकिस्तान ही रहा. इसीलिए खबर आ रही है कि जब ओसामा मारा गया तो पाकिस्तानी हुक्मरानों ने दाऊद का ठिकाना बदल दिया.