दुनिया के कई हिस्से बर्फ से ढंके हैं तो हिंदुस्तान का आधा हिस्सा ठंड के ठिठुर रहा है. जब ठंड के टाटा-बाय-बाय कहने का वक्त आया, उसी वक्त कड़ाके की सर्दी लोगों के घरों में घुस आयी है. ये ठंड कुछ इस कदर लौटकर आई है कि दिल्ली तो दिल्ली, मुंबई भी इसकी चपेट में है.