फरवरी का महीना आया तो लगा कि कड़कड़ाती ठंड से मिल गई निजात लेकिन मौसम ने अचानक बदल लिया है अपना मिजाज. दिल्ली लेकर मुंबई तक गिरता पारा रिकॉर्ड बना रहा है जबकि शिमला और मनाली फिर से बर्फ के बोझ से दब गए हैं.