चीन के बारे में पूरी दुनिया जानती है कि वो दिखाता कुछ है और करता कुछ और. अब चीन ने दिखाया है अपनी तकनीक का चमत्कार. चीन ने समंदर पर बना दिया है दुनिया का सबसे लंबा पुल. अब चीन की चाल से वाकिफ लोगों की ये समझ में नहीं आ रहा कि ये खुद पर इतराने वाला कमाल है या फिर इसके पीछे छिपा है ड्रैगन का कोई सीक्रेट मिशन.