31 साल बाद अमिताभ और रेखा के रिश्तों पर पड़ी बर्फ की चट्टान पिघलती दिख रही है. अगर आप बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और सदाबहार अभिनेत्री रेखा को रूपहले परदे पर देखने का ख्वाब देख रहे हैं तो यह चाहत पूरी हो सकती है. अब अमिताभ ने ये फासला मिटने का इशारा कर दिया है. वे रेखा के साथ फिल्म करने को तैयार हैं बशर्ते कहानी उनके दिल को भा जाए.