औंधे मुंह गिरे टीम अन्ना के हौसले को 75 साल के एक बूढ़े ने 90 डिग्री के कोण पर सीधा खड़ा कर दिया. टीम अन्ना के 3 सदस्य तो चार दिन से अनशन पर बैठे थे, लेकिन बात बन नहीं रही थी. लेकिन जब अन्ना ने अनशन की कमान खुद संभाली और जंतर-मंतर पर आकर बैठ गये, तो उनके समर्थन में उमड़ पड़ा जन-सैलाब.