मुंबई को दहलाने के लिए आतंकवादियों ने एक बार फिर अमोनियम नाइट्रेट का इस्तेमाल किया. ये पहला मौका नहीं था, जब खेती-बाड़ी में खाद के तौर पर काम आने वाला ये केमिकल आतंक और तबाही का सामान बना. सवाल ये है कि क्या अब तक नींद में है सरकार? वरना कैसे चल रहा है अमोनियम नाइट्रेट नाम के इस बारूद का कारोबार.