आईपीएल में अब तक लोगों को सिर्फ ग्लैमर की चमक दिख रही थी. पैसा चमकता था, लेकिन सिर्फ टीमों और खिलाड़ियों की नीलामी की शक्ल में. मैदान पर मसाला क्रिकेट के पीछे आईपीएल में पैसे का कितना बड़ा खेल चल रहा है, इसका खुलासा भी तब हुआ, जब क्रिकेट और राजनीति के दो बड़े खिलाड़ी आपस में भिड़े. अब इनकम टैक्स से लेकर इन्फोर्समेंट डायरेक्टरेट तक के अफसर आईपीएल और बीसीसीआई का बही खाता खंगाल रहे हैं कि कैसे 2 साल में करीब 30 हज़ार करोड़ का हो गया आईपीएल.