सोशल मीडिया में हनीप्रीत और गुरमीत राम रहीम को लेकर कई तथ्य वायरल हो रहे हैं. जैसे पूछताछ के दौरान घबरा गई थी हनीप्रीत, अदालत में सुनवाई के दौरान हनीप्रीत कई बार फूट-फूट कर रोई. सोशल मीडिया पर यह भी वायरल हो रहा है कि हनीप्रीत ने यह राज उगला है कि राम रहीम को अगर दोषमुक्त करार दिया जाता तो सत्संग किया जाता और दोषी करार दिए जाने पर होता दंगा. वायरल टेस्ट में जानिए गुजरात चुनाव प्रचार के दौरान क्या सच में राहुल गांधी लेडीज टॉयलेट में घुस गए थे.