रूस और यूक्रेन के बीच बॉर्डर पर बारूदी तनातनी के बीच यूक्रेन के अंदर से एक तस्वीर बाहर आई हैं, उस तस्वीर में एक 79 साल की बुजुर्ग महिला नजर आ रही हैं, दावा यही है कि यूक्रेन की दादी ने पुतिन की दादागीरी खत्म करने की शपथ खाई है. आज हम यूक्रेन की 79 वर्ष की दादी को लेकर दुनिया भर में हो रहे दावों की पड़ताल करेंगे, वीडियो में कितनी सच्चाई हैं, क्या वाकई यूक्रेन के घर-घर में महिलाओं ने पुतिन के खिलाफ हथियार उठा लिए हैं? देखें वायरल टेस्ट.