प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती. पांडे जी नाम के हालिया मशहूर शख्स की कहानी कुछ ऐसी ही है. आप पूछेंगे कि ये पांडे जी आखिर क्या करते हैं. हम तो यही कहेंगे कि वो बस कमाल करते हैं. यूं तो पांडे जी सब्जी बेचते हैं, लेकिन इनके सब्जी बेचने का अंदाज ऐसा है कि हर कोई इनका दीवाना हो जाए. तभी तो इन्हें कहते हैं रॉकस्टार सब्जीवाला. धनबाद के पांडे जी ने सोशल मीडिया पर धूम मचा रखी है. देखें वायरल टेस्ट, नवज्योत रंधावा के साथ.