गायिका फरमानी नाज़ ने हाल ही में उन्होंने हर हर शंभू एक गाना गाया है. जिस पर विवाद खड़ा गया है. फरमानी नाज़ पर मुस्लिम मौलानाओं और उलेमाओं ने आपत्ति की है लेकिन इस गाने से इतर फरमानी नाज़ पर एक पोस्ट वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि फऱमानी नाज़ हिंदू धर्म में शामिल होना चाहती हैं. लेकिन इस गाने ने फऱमानी नाज़ को विवादों के दलदल में धकेल दिया और अब फरमानी नाज़ को लेकर ये पोस्ट भी लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. देखें वायरल टेस्ट