दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुँच गया है. हथिनीकुंड बैराज से लगातार पानी छोड़े जाने के कारण यमुना बाजार, मजनू का टीला और बुराड़ी जैसे इलाकों में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है. प्रशासन लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने और दुकानें खाली करने की हिदायत दे रहा है. वहीं, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर में भारी बारिश और भूस्खलन से जनजीवन अस्त-व्यस्त है.