क्या कोई बच्चा वीडियो गेम के लिए अपनी मां को मार सकता है? इस सवाल की वजह लखनऊ की एक वारदात है, जहां एक 16 साल के नाबालिग ने पबजी वीडियो गेम खेलने से रोकने वाली मां के सिर में गोली मार दी. कहानी यहां खत्म नहीं होती बल्कि शुरू होती है. इससे जुड़ी आप रिपोर्ट जब आप देखेंगे तो आपको ये समझ में आएगा कि वीडियो गेम्स कैसे घर-घर में अपराधी बना रहे हैं. वीडियो गेम्स के NEXT लेवल में जाने के लिए नींद और खाने को कुर्बान करने वाले हमारे बच्चे अब माता-पिता की जान के दुश्मन बन गए हैं. देश के हर माता-पिता को सावधान करने वाली दस्तक देखिए.