scorecardresearch
 
Advertisement

PUBG का नया गेम भारत समेत 200 से ज्यादा देशों में लॉन्च, जानें क्या हैं इसके फीचर्स

PUBG का नया गेम भारत समेत 200 से ज्यादा देशों में लॉन्च, जानें क्या हैं इसके फीचर्स

PUBG की क्या लोकप्रियता है इसे इस बात से ही समझा जा सकता है कि जब भारत में इसे बैन किया गया था तब इस गेम के चाहने वालों ने इसका बहुत विरोध किया था, कई मीम्स और वीडियोस वायरल किये थे. बच्चों ही नहीं युवाओं में भी इसका खासा क्रेज था. India में लोकप्रिय Game PUBG की वापसी हो गई है. ये अब PUBG New State बनकर आया है. तो चलिए PUBG खेलने वालों को इस नए PUBG में क्या मिलेगा और वो इसे कैसे अपने Phone में खेल पाएंगे जान लीजिए, दरअसल PUBG: New State को आधिकारिक तौर पर एंड्रॉयड, iOS और iPadOS डिवाइसेज के लिए भारत समेत 200 से ज्यादा देशों में लॉन्च कर दिया गया है, तो जानिए गेम के बारे में.

Advertisement
Advertisement