scorecardresearch
 
Advertisement

Police on high Alert in Kanpur: जुमे की नमाज पर कानपुर में सख्त चौकसी, 150 संवेदनशील गलियों पर पहरा

Police on high Alert in Kanpur: जुमे की नमाज पर कानपुर में सख्त चौकसी, 150 संवेदनशील गलियों पर पहरा

एक तरफ जहां महाराष्ट्र-राजस्थान, हरियाणा और कर्नाटक में वोटिंग जारी है. वहीं दूसरी तरफ कानपुर शहर में जुमे की नमाज को लेकर आज सुरक्षा सख्त है. हिंसा के बाद मुश्किल से शांत हो सके शहर में पुलिस मार्च कर रही है. कानपुर की 150 गलियों में इस वक्त पुलिस की चौकसी चल रही है. 125 संवेदनशील लोकेशन की शिनाख्त की गई है जिन पर पुलिस की नजर है. 37 वीडियो कैमरे लगाए गए हैं. इनमें एक-एक एक्शन रिकॉर्ड हो रहे है. ड्रोन कैमरे से नजर रखी जा रही है. देखें वीडियो.

Advertisement
Advertisement