मुंबई में टेस्ला का पहला शोरूम खुला है और टेस्ला मॉडल वाई की टेस्ट ड्राइव शुरू हो गई है. यह इलेक्ट्रिक कार दो वेरिएंट्स में उपलब्ध है, स्टैंडर्ड रियर व्हील ड्राइव और लॉन्ग रेंज रियर व्हील ड्राइव. इस कार की खास बात इसका स्क्रीन-आधारित कंट्रोल सिस्टम है, जहां गियर लीवर से लेकर लगभग हर चीज स्क्रीन से नियंत्रित होती है.