25 साल की प्रज्ञा ने कमाल कर दिखाया है कम संसाधनों और तमाम मुश्किलों का सामना करते हुए प्रज्ञा ने विदेश में अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया है. पिता अजय कुमार सामल सर्वोच्च न्यायलय में खानसामे का काम करते हैं. कानून की पढ़ाई कर रही प्रज्ञा को अमेरिका में LLM के लिए एक नहीं बल्कि दो नामी विश्वविद्यालयों की ओर से छात्रवृति का ऑफर मिला है.