scorecardresearch
 
Advertisement

Religious Claims on Heritage: धर्म क्यों पूछो धरोहर का? श्वेता सिंह के साथ देखें खास शो 

Religious Claims on Heritage: धर्म क्यों पूछो धरोहर का? श्वेता सिंह के साथ देखें खास शो 

देश में इन दिनों एक नया दौर चल पड़ा है जिस पर बवाल मचा हुआ है. कहीं मस्जिद के अंदर मंदिर होने का दावा किया जा रहा है, तो कहीं महल के बंद कमरों में भगवान के निशान होने के दावे किए जा रहे हैं. वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद-काशी विश्वनाथ मंदिर विवाद के बीच आगरा का ताजमहल भी चर्चा में है. इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में ताजमहल को लेकर एक याचिका दायर की गई थी, जिसमें कहा गया कि ताजमहल के 22 कमरे खोले जाएं ताकि मालूम चल सके कि उसके भीतर देवी देवताओं की मूर्तियां और शिलालेख हैं या नहीं? हालांकि, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने इस याचिका को खारिज कर दिया था. देश में चल रही इस लहर पर देखिए श्वेता सिंह के साथ आजतक का स्पेशल शो.

Advertisement
Advertisement