पश्चिम बंगाल के मुर्शीदाबाद में हुई हिंसा को लेकर राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप तेज हो गए हैं. बंगाल बीजेपी अध्यक्ष सुकांत मजुमदार ने सीएम ममता पर हमला बोलते हुए कहा, "पहले ही पश्चिम बंगाल को बांग्लादेश लाइट वर्शन बना दिया और अब बांग्लादेश जैसी स्थिति ला रही है." वहीं अखिलेश यादव ने बीजेपी पर दंगा कराने का आरोप लगाया. दूसरी ओर, अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वान्स भारत दौरे पर हैं और पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे. देश के कई हिस्सों में भीषण गर्मी और पानी की किल्लत बनी हुई है, दिल्ली में सीएम रेखा गुप्ता ने हीट एक्शन प्लान पर बैठक की और पानी के टैंकर रवाना किए. आईपीएल में मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को हराया.