आतंक को स्टेट पॉलिसी बनाने वाला पाकिस्तान आतंक के जोरदार वार से थर्रा गया है. दोनों फिदायीन हमलों के केंद्र में मस्जिद है जहां पर जुमा होने की वजह से पैर रखने को जगह नहीं थी. लोग ईद-ए-मिलाद-उन-नबी के जुलूस के लिए इकट्ठा हो रहे थे कि तभी फिदायीन हमला हो गया. देखिए रणभूमि.