सरहद पार पाकिस्तान में आवाम रमजान में रहम की भीख मांग रही है. पहले आटा गायब हुआ फिर बिजली और अब गैस. चूल्हा जलाने के लिए गैस नही है और सरकार ने हाथ खड़े कर दिए हैं. हम आपको कराची से लेकर एबोटाबाद तक पाकिस्तान की आवाम का सच दिखाएंगे. गौरव सावंत के साथ देखिए रणभूमि.