Navneet Rana Arrested: नवनीत राणा को जवाब देने के लिए उनके घर और मातोश्री के बाहर सैकड़ों शिवसैनिक सुबह से ही जमा थे. हनुमान चालीसा वाले पाठ के ऐलान के बाद पूरे दिन मुंबई में हंगामा चलता रहा है. लाउडस्पीकर से शुरू हुई जंग हनुमान चालीसा पर आ पहुंची है. ऐसा लग रहा है मानों लड़ाई शिवसेना बनाम सांसद नवनीत राणा की हो गई है. दिनभर जमकर घमासान हुआ तो अभी भी सियासत जारी है. इस बीच भारी हंगामे के बीच नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. देखें वीडियो.
On Saturday, Navneet Rana arrested for inciting religious sentiments with her husband Ravi Rana. Watch this video to know more.