दिल्ली में ऑक्सीजन संकट पर कोर्ट ने सख्ती बरती है. ऑक्सीजन के लिए भटकते लोगों पर कोर्ट ने सरकार से सख्त सवाल पूछे हैं. दिल्ली हाईकोर्ट ने ऑक्सीजन सिलेंडर के दाम तय करने को लेकर सरकार से स्टेटस रिपोर्ट तलब की है. वहीं राष्ट्रीय राजधानी में ऑक्सीजन और सांसों के सौदागर नवनीत कालरा ने नया दांव चला है. छापेमारी के बाद से लापता कालरा ने अग्रिम जमानत याचिका लगाई है लेकिन सुनवाई कल के लिए टल गई है. उधर नवनीत कालरा के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने LOC जारी किया है. नवनीत कालरा के 3 रेस्टोरेंट में रेड करके दिल्ली पुलिस ने सैकडों ऑक्सीजन कॉन्संट्रेटर बरामद करके बडा खुलासा किया था. देखें खास कार्यक्रम के साथ नवज्योत रंधावा के साथ.
Delhi High Court again slammed the government over oxygen shortage. Court seeks status report on fixing price cap for oxygen cylinders. On the other hand, Khan Chacha owner Navneet Kalra has filed an anticipatory bail plea in the alleged oxygen concentrators hoarding case. The Delhi Police has issued a lookout circular against Kalra. Watch the full video for more information.