तहव्वुर राणा से एनआईए ने दो दिन तक 3-3 घंटे सवाल किए. अबतक की पूछताछ में ज्यादातर सवालों के जवाब में उसने याद नहीं या फिर कुछ और कहा. ऐसे में एनआईए के सामने चुनौती है कि हिरासत के दिनों में उससे साजिश के सारे राज उगलवा ले. लिहाजा अब कोर्ट में वॉइस सैंपल कराने के लिए अर्जी देने की भी तैयारी है. देखें न्यूज बुलेटिन.