Russia-Ukraine War: रूस-यूक्रेन जंग के 43वें दिन आई एक खबर चौंकाने वाली है. खबर ये है कि यूक्रेन ने अपने ही 3 शहरों को खाली करने का फरमान जारी कर दिया है. यूक्रेन कह रहा है कि रूस इन शहरों पर कोई बड़ा हमला करने वाला है. मगर रूस को जो जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक यूक्रेन इन शहरों से रूसी सेना के पैर उखाड़ने की तैयारी में है. वहीं लुहांस्क में रूसी सैनिकों के साथ यूक्रेन की खूनी जंग छिड़ी है. देखें वीडियो.
NATO countries asked to provide more weapons to Ukraine amid war. Watch this video to know will it be sufficient for Ukraine to fight against Russia.