2024 के लोकसभा चुनाव में अब कुछ ही समय रह गया है. ऐसे में आजतक शहर-शहर जाकर जनता के मुद्दों और उनकी पसंद को जानने की कोशिश कर रहा है. आजतक के चुनावी रिपोर्ट के लिए आजतक के संवाददाता सूर्याग्नि रॉय ने वंदे भारत एक्सप्रेस में यात्रियों के साथ पुरी तक सफर किया. पुरी से देखें आजतक की चुनावी रिपोर्ट.