आगरा में राणा सांगा की जयंती पर एक्शन है. करणी सेना जुलूस निकालने जा रही है. विवादित बयान देने वाले SP नेता रामजीलाल सुमन से माफी की मांग की. करणी सेना की अपील के बाद सुमन के घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई. रामजीलाल सुमन ने राज्यसभा सभापति को चिट्ठी लिखकर जान का डर जताया. देखें न्यूज बुलेटिन.