विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की पहली लिस्ट आ गई कांग्रेस ने 124 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है. पूर्व सीएम सिद्धारमैया को वरूणा से टिकट मिला है. जबकि कांग्रेस के एक और दिग्गज नेता डीके शिवकुमार कनकपुरा से चुनाव लड़ेंगे.
On Saturday, the Congress announced the names of 124 candidates for the upcoming Karnataka assembly elections. Former Karnataka Chief Minister Siddaramaiah will contest from Varuna in Mysuru.