करनाह पाकिस्तान से साथ भारत का सबसे करीबी बॉर्डर है. करनाह विधामसभा कुपवाड़ा जिले में है. सड़के रोजगार और सुरक्षा यहां का मुख्य मुद्दा है. शारदा पीठ यहां का बाहद खास मंदिर है. 2014 में यहां से PDP की जात हुई थी. यहां से पाकिस्तान की पोस्ट भी दिखती है. करनाह में 1 अक्टूबर को मतदान होने वाला है.