इजरायल और हमास की जंग खतरनाक हो गई है. इजरायल के मरकावा टैंक लगातार गाजा पट्टी की सीमा मे दाखिल हो रहे हैं. जॉर्डन ने कहा कि इजरायल जमीनी हमला कर चुका है. अमेरिका कह रहा है कि कि जंग सबसे खतरनाक मोड पर है. क्या ये फाइनल अटैक की तैयारी है, जिससे दुनिया सहमी हुई है? देखें ये शो.