टी20 की नई चैंपियन है टीम इंडिया. भारत ने बीती रात बेहद रोमांचक मुकाबले में साउथ अफ्रीका को हरा दिया और वर्ल्ड कप पर कब्जा कर लिया. जिसने भी फाइनल मैच को देखा वो उन तस्वीरों को भूल नहीं पा रहा, नहीं भूल पा रहा सूर्यकुमार का वो कैच, नहीं भूल पा रहा कोहली की वो बल्लेबाजी.