इंडिया टुडे सी वोटर के 'मूड ऑफ द नेशन' सर्वे के अनुसार, यदि आज लोकसभा चुनाव होते हैं तो NDA की सरकार बनने का अनुमान है. 1 जुलाई से 14 अगस्त 2025 के बीच किए गए इस सर्वे में NDA को 324 सीटें और INDIA गठबंधन को 208 सीटें मिलती दिख रही हैं.