आजतक पर फिल्म 'हीर एक्सप्रेस' की स्टारकास्ट से खास बातचीत हुई. एक्टर आशुतोष राणा और दिविता जुनेजा ने इस फिल्म के टाइटल और कहानी के बारे में बताया. फिल्म 'हीर एक्सप्रेस' की कहानी पंजाब के एक गांव से शुरू होकर लंदन तक जाती है. देखें आशुतोष राणा और दिविता जुनेजा का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू.