scorecardresearch
 
Advertisement

हीर एक्सप्रेस

हीर एक्सप्रेस

हीर एक्सप्रेस

'हीर एक्सप्रेस' (Heer Express) उमेश शुक्ला द्वारा निर्देशित हिंदी भाषा की ड्रामा फिल्म है. इसके निर्माता ट्यूलिप एंटरटेनमेंट, दिविसा एंटरटेनमेंट, मेरी गो राउंड स्टूडियोज और क्रिएटिव स्ट्रोक्स ग्रुप हैं. 

इस फिल्म से दिविता जुनेजा अपनी अभिनय करियर की शरुआत कर रही हैं. साथ में आशुतोष राणा, संजय मिश्रा, गुलशन ग्रोवर और प्रीत कमानी भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. यह फिल्म 12 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

फिल्म का कहानी की बातस करें तो यह हीर वालिया पर केंद्रित है, जो पंजाब की रहने वाली हैं. अपनी मां की मृत्यु के बाद यूनाइटेड किंगडम चली जाती है.यूके में, वह खाना पकाने में अपनी रुचि को आगे बढ़ाने और अपने परिवार की पृष्ठभूमि से जुड़ी अपेक्षाओं को पूरा करने का प्रयास करती है. 

और पढ़ें

हीर एक्सप्रेस न्यूज़

Advertisement
Advertisement