वर्षों से सुर साधना के महायज्ञ को जिन्होंने अपनी आवाज से पवित्र बनाए रखा. उस खुशबू का नाम है लता मंगेशकर. उनके सुरों ने पीढ़ी दर पीढ़ी पीढ़ियों के दिल में ये अहसास बनाए रखा कि अगर देवत्व की कोई आवाज होती तो निश्चित तौर पर वो लता दी जैसी ही होती. लेकिन इस बीच उन्होंने हमारा साथ छोड़ दिया और 6 फरवरी को आखिरी सांस ली. इस बीच अब आजतक ने सुरों की साम्राज्ञी को श्रद्धांजलि दी है. देखें ये वीडियो.