गुजरात में बीजेपी को रुझानों में बहुमत मिल चुका है. अभी बीजेपी 158 सीटों पर आगे चल रही है. इस बीच बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल ने बताया गुजरात में शपथग्रहण समारोह 12 दिसंबर को होगा. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह भी शामिल होंगे. गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल ने कहा कि जनता ने देशविरोधी ताकतों को नकार दिया है. गुजरात की जनता को सिर्फ विकास चाहिए और उसने केवल विकास के नाम पर वोट दिया है. हमारा संकल्प जनकल्याण है.
BJP has got majority in Gujarat and is leading in 158 seats. Meanwhile, BJP state president CR Patil told that the swearing-in ceremony in Gujarat will be held on December 12. Prime Minister Narendra Modi and Home Minister Amit Shah will also participate in this.