Goa में कांग्रेस को तगड़ा झटका लगा है. यहां पार्टी के 11 में से 8 विधायकों ने बीजेपी का दामन थाम लिया है. विधायकों के पाला बदलने कांग्रेस के विधायकों की संख्या महज 3 रह गई है. इन सभी विधायक सीएम प्रमोद सावंत की मौजूदगी में BJP में शामिल हुए. बीजेपी जॉइन करने वाले विधायकों में पूर्व सीएम दिगंबर कामत, माइकल लोबो, देलीला लोबो, राजेश फलदेसाई, केदार नाइक, संकल्प अमोनकर, अलेक्सो सिकेरा और रूडोल्फ फर्नांडीस शामिल हैं. इससे पहले बीजेपी के गोवा प्रदेश अध्यक्ष सदानंद तनावड़े ने भी दावा किया था कि आज कांग्रेस के 8 विधायक बीजेपी में शामिल होंगे.