राजनीति में परिवार होते हैं लेकिन परिवार में जब राजनीति होती है तो महाभारत छिड़ जाती है. नाते पद और कद के तराजू पर तुल जाते हैं, कुनबे बिखर जाते हैं और फिर इससे नई राजनीति पनपती है. लोकतंत्र में सत्ता का खेल निरंतर चलता रहता है. भारतीय राजनीति ऐसे तमाम उदाहरणों से भरी पड़ी है जहां सियासत ने रिश्तों को मात दी है. अब बिहार में फिर से एक नया अध्याय खुला है जहां सियासत को लेकर घमासान मच गया है और दांव पर फिर से रिश्ते आ गए हैं. देखें ये एपिसोड.