देश की राजधानी दिल्ली पानी-पानी हो गई है. आजादी के 75 साल बाद भी दिल्ली बेहाल है. चंद घंटों की बारिश बताती है कि दिल्ली में विकास की रफ्तार कितनी धीमी है. दिल्ली के अलावा देश के अधिकतर हिस्सों में इस वक्त बारिश का थर्ड डिग्री टॉर्चर देखने मिल रहा है. अर्पिता आर्या के साथ देखिए स्पेशल रिपोर्ट.