महातूफान बिपरजॉय तेजी से गुजरात की तरफ बढ़रहा है. गुजरात के जखाऊ पोर्ट से तूफान अब सिर्फ 170 किलोमीटर दूर रह गया है, लेकिन उससे पहले ही तूफान का असर दिखने लगा है. मांडवी समेत गुजरात के कई इलाकों में बारिश शुरू हो चुकी है. समंदर में तेज लहरें उठ रही हैं. देखिए ताजा अपडेट.
Cyclone Biparjoy is fast approaching towards Gujarat. The effect of the cyclone has started showing. It has started raining in many areas of Gujarat including Mandvi. Watch latest update.