मंदिर में पूजा पाठ के लिए भक्तों की भीड़ इकट्ठा हो और बारिश हो जाए. इतनी बारिश की मंदिर में सैलाब आ जाए तो क्या होगा? एमपी के छतरपुर में ऐसा ही हुआ. यहां जटाशंकर मंदिर बारिश के बाद झरना बन गया और पानी का इतना तेज की सबकुछ बहा ले जाए. देखिए स्पेशल रिपोर्ट.