यूपी में 9 सीटों के उपचुनाव को 2027 का ट्रेलर बताया जा रहा है. ये तय करेगा कि 2027 के विधानसभा में यूपी में क्या होगा? समाजवादी पार्टी ने मीरापुर-कुंदरकी और सीसामऊ सीट पर धांधली का आरोप लगाते हैं. चुनाव रद्द करने की मांग की गई है. कल नतीजे का दिन है. लेकिन इससे पहले 3 सीटों पर जबदस्त सियासत चल रही है. देखें मेरा गांव मेरा देश.