बद्रीनाथ धाम के कपाट आज विधि-विधान से खोल दिए गए. पहले दिन भगवान बद्रीविशाल दर्शन के लिए भक्तों का उत्साह चरम पर है और हर तरफ जयकारे लग रहे हैं. पारंपरिक लोक नृत्य-संगीत के साथ आर्मी बैंड की धुनें बजाई गईं. मंदिर को फूलों से भव्य रूप से सजाया गया. बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने पर हेलिकॉप्टर से पुष्पवर्षा की गई. देखें न्यूज बुलेटिन.